ऑनलाइन बिक रहे 61 लाख भारतीयों के फोन नंबर, खतरे में 50 करोड़ व्हाट्सएप यूजर्स

 | 
व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है दरअसल डाटा ब्रीच को लेकर व्हाट्सएप एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है. कहा जा रहा है कि यह सबसे बड़ा डाटा ब्रीच में से एक हो सकता है. एक रिपोर्ट की मानें तो लगभग 500 मिलियन यानी कि 50 करोड व्हाट्सएप यूजर के फोन नंबर ऑनलाइन बिक्री पर रखे गए हैं. साइबर न्यूज़ ने अपने एक रिपोर्ट में बताया है कि एक हैकर ने हैक कर कम्युनिटी फोरम पर एक विज्ञापन पोस्ट किया जिसमें दावा किया जा रहा है कि वे करीब 48.7 करोड़ व्हाट्सएप यूजर्स के मोबाइल नंबरों का 2022 डेटाबेस बेच रहा है. डेटाबेस में 84 देशों के व्हाट्सएप यूजर्स के मोबाइल नंबर शामिल है. जिसमें यूएसए, यूके, सऊदी अरब और यहां तक कि भारत भी शामिल है. जानकारी का उपयोग ज्यादातर हमलावर फिशिंग अटैक के लिए करते हैं. इसलिए व्हाट्सएप यूजर्स को सलाह दी जाती है कि अनजान नंबरों से कॉल और मैसेज से बचें.

जाने कितने में बिक रहे WhatsApp यूजर्स के नंबर

धमकी देने वाले हैकर का दावा है कि डेटा सेट से 3.2 करोड से अधिक अमेरिकी यूजर का रिकॉर्ड है. इसी तरह प्रभावित यूजर्स मिस्र में करीब 4.5 करोड़, 3.5 करोड़ सऊदी अरब में दो करोड़ तुर्की में और करीब 61 लाख भारतीयों के भी फोन नंबर शामिल है.