home page

नेपाल: चीन से हुए सौ किलो सोने की तस्करी के मामले में कई भारतीय एजेंट गिरफ्तार

 | 

काठमांडू, 8 जून (हि.स.)। पिछले वर्ष चीन से नेपाल के रास्ते भारत ले जाने के लिए आए सौ किलो सोने की तस्करी के मामले में नेपाल पुलिस ने कई भारतीय एजेंटों को गिरफ्तार किया है।

नेपाल पुलिस की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीआईबी) ने सोने की तस्करी के मामले में भारतीय एजेंटों को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी कोर्ट में दी है। हांगकांग से मोटरसाईकिल के ब्रेक शू में रख कर विमान से काठमांडू लाया गया था। बाद में पुलिस ने सूचना के आधार पर कई ठिकानों पर छापा मारकर एक क्विंटल सोना बरामद किया था। उस समय पुलिस ने बताया था कि बरामद किए गए सोने को नेपाल के रास्ते भारत में भेजने की तैयारी थी।

सीआईबी ने विशेष अदालत में इस मामले में जो पूरक चार्जशीट जमा की है, उसके मुताबिक भारत से तस्करी के सोने को लेने के लिए नेपाल आए भारतीय एजेंटों को गिरफ्तार कर सीआईबी कस्टडी में रखे जाने की जानकारी दी गई है। चार्जशीट में दी गई जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार होने वाले में महाराष्ट्र जलगांव के 32 वर्षीय प्रशांत गणेश बजवलकर, महाराष्ट्र मुम्बई के अशोक गायकवाड, धीरज निदेश बैटे, कोलकाता के श्रीधर मजूमदार और अविनेश अग्रवाल शामिल हैं।

सीआईबी ने पिछले दिनों कुछ नेपाली नागरिकों को भी गिरफ्तार करने की जानकारी दी है। चार्जशीट के मुताबिक काभ्रे के कान्छा मान लामा, बीरगंज के सुरेन्द्रमान श्रेष्ठ, धादिंग के प्रेमनाथ सेढाई, उदयपुर की उषा खत्री निरौला और तिब्बती नागरिक गंगा टासी है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज दास/दधिबल