ओली ने देउवा से मुलाकात करके चुनावी गठबंधन बनाने का रखा प्रस्ताव
काठमांडू, 08 दिसंबर (हि.स.)। अगले साल होने वाले संसदीय चुनावों के लिए नेकपा–एमाले के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली नेपाली कांग्रेस के साथ चुनावी गठबंधन करने की कोशिशों में लग गए हैं। जेनजी आंदोलन के चलते सत्ता गंवाने से पहले ओली नेपाली कांग्रेस के समर्थन से प्रधानमंत्री थे।
आंदोलन के बाद पहली बार ओली ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष शेरबहादुर देउवा से महाराजगंज स्थित उनके निवास पर जाकर मुलाक़ात की थी। इस मुलाक़ात में ओली ने भविष्य में राजनीतिक सहयोग जारी रखने और राष्ट्रीय सभा चुनाव से लेकर प्रतिनिधि सभा के चुनाव तक में मिलकर लड़ने का प्रस्ताव रखा। ओली और देउवा दंपत्ति के बीच हुई बातचीत के बारे में आधिकारिक रूप से तस्वीर जारी करते हुए वर्तमान राजनीतिक हालात और भविष्य की राजनीति पर चर्चा होने की बात कही गई है। हालांकि, इस मुलाक़ात के तुरंत बाद ही रविवार को कांग्रेस ने संसद पुनर्स्थापना की मांग करते हुए सर्वोच्च अदालत में रिट दायर कर दी। इससे पहले एमाले ने इसी विषय में रिट दायर की थी।
विघटित प्रतिनिधि सभा में कांग्रेस के प्रमुख सचेतक श्यामकुमार घिमिरे ने बताया कि देउवा–ओली मुलाक़ात के बाद ही रिट दायर करने पर सहमति बनी थी। एमाले के मुख्य सचेतक महेश बर्तौला ने भी पुष्टि की कि दोनों नेताओं के बीच रिट दायर करने पर चर्चा हुई थी। घिमिरे के अनुसार सहमति के आधार पर ही कांग्रेस संसद पुनर्स्थापना की मांग लेकर अदालत गई है। कांग्रेस अध्यक्ष और एमाले अध्यक्ष के बीच की मुलाक़ात के बाद ही यह घटनाक्रम आगे बढ़ा है। उधर एमाले के बरतौला ने कहा कि इस मुलाकात के दौरान जनवरी में प्रस्तावित राष्ट्रीय सभा और मार्च में होने वाले प्रतिनिधि सभा चुनाव में गठबंधन बना कर जाने का प्रस्ताव ओली के तरफ से रखा गया जिस पर देउवा भी सकारात्मक रहे।
जेनजी आंदोलन के कारण कांग्रेस–एमाले गठबंधन के प्रधानमंत्री ओली ने इस्तीफ़ा दिया था। इसके बाद नियुक्त प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने प्रतिनिधि सभा भंग करने की सिफारिश की, जिसे राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने मंज़ूर करते हुए 5 मार्च के लिए चुनाव की तिथि तय की थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

