हमास-इजराइल संघर्ष विराम : शवों की अदला-बदली पर टिका दूसरे चरण का रास्ता
तेल अवीव, 07 दिसंबर। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजराइल और हमास बहुत जल्द संघर्ष विराम समझौते के दूसरे चरण में प्रवेश करेंगे। उन्होंने बताया कि यह चरण तब शुरू होगा जब हमास गाजा में मौजूद अंतिम इजराइली बंधक के अवशेषों को इजराइल को सौंप देगा।
जर्मन चांसलर फ्रेड्रिक मर्ज के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेतन्याहू ने कहा कि संघर्ष विराम का अगला चरण, जिसमें गाजा का निरस्त्रीकरण और हमास की सैन्य क्षमता समाप्त करना शामिल है, महीने के अंत तक शुरू हो सकता है।
हमास के पास अब भी इजराइली पुलिसकर्मी रान ग्विली (24) के अवशेष हैं, जो 07 अक्टूबर 2023 के हमले में मारे गए थे। उनके अवशेषों की वापसी और इसके बदले इजराइल द्वारा 15 फिलिस्तीनियों के शवों की वापसी के साथ संघर्ष विराम योजना के पहले चरण का समापन माना जाएगा।
हालांकि हमास का दावा है कि दो वर्ष की इजराइली सैन्य कार्रवाई के बाद मलबे में दबे शवों तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। इजराइल ने संगठन पर जानबूझकर देरी करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि यदि सभी अवशेष जल्द नहीं लौटाए गए, तो वह सैन्य अभियान दोबारा शुरू कर सकता है या मानवीय सहायता सीमित कर सकता है।
बंधक परिवारों के एक समूह ने भी बयान जारी कर कहा कि “जब तक रान ग्विली के अवशेष नहीं लौटते, अगला चरण शुरू नहीं हो सकता।”
संघर्ष विराम के दूसरे चरण के तहत गाजा में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल की तैनाती और एक अस्थायी फिलिस्तीनी प्रशासन का गठन शामिल है, जिसे अमेरिका के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय बोर्ड देखरेख करेगा।
नेतन्याहू ने स्वीकार किया कि यह चरण कठिन होगा, और आगे बताया कि तीसरे चरण में गाजा को चरमपंथ से मुक्त करने की योजना है। “जर्मनी, जापान और खाड़ी देशों में यह संभव हुआ था, गाजा में भी हो सकता है—बशर्ते हमास को पूरी तरह समाप्त किया जाए,” उन्होंने कहा।
चांसलर मर्ज ने बताया कि जर्मनी, इजराइल के सबसे करीबी साझेदारों में से एक होने के नाते, दूसरे चरण को लागू करने में सहयोग कर रहा है और दक्षिणी इजराइल में अमेरिकी नेतृत्व वाले समन्वय केंद्र में अपने अधिकारी भेज चुका है, साथ ही ग़ज़ा को मानवीय सहायता भी उपलब्ध करा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

