home page

नेपाल में कई जगहों पर 4 जून को भाजपा की जीत का जश्न मनाने की तैयारी

 | 

काठमांडू, 1 जून (हि.स.)। भारत में लोकसभा चुनाव के मतों की गिनती 04 जून को होनी है। नतीजे भी उसी दिन आ जाएंगे। भाजपा और नरेन्द्र मोदी की जीत सुनिश्चित मान कर अभी से पड़ोसी देश नेपाल में जश्न मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मतगणना वाले दिन देश के कई हिस्सों में अलग-अलग कार्यक्रम रखे गए हैं।

फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी ने काठमांडू में चार जून को रात्रिभोज का आयोजन किया है। इसमें नेपाल के प्रधानमंत्री, कई मंत्रियों, सभी राजनीतिक दल के शीर्ष नेताओं, सांसदों, सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों, पूर्व न्यायाधीश, सामाजिक कार्यकर्ता, फिल्मी सितारों सहित कई देशों के राजनियों को आमंत्रित किया गया है।

इसी तरह नेपाल के लगभग सभी बडे़ शहरों में चार जून की शाम को कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बीरगंज, जनकपुर, विराटनगर, नेपालगंज, भैरहवा में शाम को मोदी की जीत की खुशी में विजय जुलूस निकालने की तैयारी है। कई स्थानीय सांसदों ने मिठाई बंटवाने की योजना बनाई है। बीरगंज और मटिहानी तक के मेयर ने अपने शहर के चौक-चौराहों पर लड्डू बंटवाने की बात कही है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज दास/पवन