home page

चीन दौरे से लौटे नेपाल के विदेश मंत्री ने अब भारत भ्रमण की इच्छा जताई

 | 

काठमांडू, 03 अप्रैल (हि.स.)। नौ दिनों के चीन भ्रमण से लौटे नेपाल के विदेश मंत्री नारायणकाजी श्रेष्ठ ने कहा कि वो अब भारत का दौरा करने को इच्छुक हैं। संसद में अपने चीन भ्रमण की जानकारी देते हुए विदेश मंत्री ने भारत भ्रमण की इच्छा जताई है।

नौ दिनों के चीन भ्रमण को लेकर संसद के प्रतिनिधि सभा में विदेश मंत्री नारायणकाजी श्रेष्ठ ने कहा कि उनका चीन दौरा सफल रहा है। विदेश मंत्री ने बीआरआई के बारे में सदन को जानकारी दी कि उसके कार्यान्वयन को लेकर राष्ट्रीय सहमति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बीआरआई कार्यान्वयन को लेकर किसी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं हुआ है।

विदेश मंत्री ने कहा कि अब उनकी इच्छा भारत भ्रमण को लेकर है। उन्होंने कहा कि भारत के साथ कुछ सीमा विवाद को तनाव से नहीं, बल्कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में करने के लिए वो तैयार हैं। उन्होंने कहा कि नेपाल का भारत से ऐसा संबंध है कि आपसी संवाद के माध्यम से ही हर समस्या का समाधान किया जा सकता है। विदेश मंत्री ने कहा कि कूटनीति में रोष और आक्रोश नहीं, बल्कि संवेदनशीलता और सौहार्दपूर्ण रवैया अपनाना चाहिए। भारत के साथ जब भी बातचीत होगी, उनकी यही प्राथमिकता होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज दास/सुनीत