नेपाल निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाने के आरोप में दुर्गा प्रसाई गिरफ्तार
काठमांडू, 19 जनवरी (हि.स.)। चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाने के बाद राजशाही अभियान के समर्थक दुर्गा प्रसाईं को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के साइबर ब्यूरो ने उन्हें सोमवार दोपहर पोखरा के लेकसाइड क्षेत्र से हिरासत में लिया। मेडिकल व्यवसायी प्रसाईं को आवश्यक जांच के लिए काठमांडू लाने की तैयारी की जा रही है।
कुछ दिन पहले प्रसाईं ने भक्तपुर स्थित अपने निजी निवास पर एक पत्रकार सम्मेलन में निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि नेपाली कांग्रेस के विशेष महाधिवेशन से निर्वाचित अध्यक्ष गगन थापा के समूह ने निर्वाचन आयोग को 52 करोड़ रुपये की रिश्वत देकर आधिकारिक मान्यता हासिल की है। पत्रकार सम्मेलन के दौरान पैसों से भरे बोरे का वीडियो दिखाते हुए उन्होंने दावा किया था कि गगन थापा पक्ष को आधिकारिक मान्यता देने के लिए निर्वाचन आयोग को पश्चिमी देशों की तरफ से यह रिश्वत दी गई, जिसके बाद गगन थापा को नेपाली कांग्रेस का चुनाव चिन्ह और झंडा दिया गया है।
निर्वाचन आयोग ने सोमवार को प्रसाईं के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस के साइबर ब्यूरो को उन्हें गिरफ्तार करना आसान हो गया। पुलिस के अनुसार प्रसाईं के खिलाफ साइबर अपराध तथा निर्वाचन आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े मामलों में जांच आगे बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

