म्यांमार में सेना के हेलिकॉप्टर ने एक स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल में मौजूद कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. जिसमें 7 स्टूडेंट शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार यह स्कूल एक बौद्ध मठ में स्थित था. जानकारी के लिए बता दूं कि फायरिंग में 17 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. केंद्रीय सागैंग इलाके में स्थित स्कूल में म्यांमार की सेना ने हमला किया था। सेना का कहना है कि स्कूल में विद्रोही तत्त्व छिपे हुए थे. जानकारी के लिए बता दूं कि सेना के हमले के बाद कुछ बच्चे तत्काल ही मर गए वहीं कुछ तब मारे गए जब सैनिक गांव में घुस गए. स्कूल से 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कस्बे में मारे गए लोगों को तत्काल दफना दिया गया. सेना की तरफ से दावा किया गया है कि पहले विद्रोहियों ने गोलीबारी शुरू की थी. इसके बाद सेना ने जवाब दिया गया. गांव में करीब 1 घंटे तक गोलियां चलीं. स्कूल की ऐडमिनिस्ट्रेटर के अनुसार वह कोशिश कर रही थीं कि बच्चों को सुरक्षित स्थान पर छिपाया जाए. तभी 4 एमआई-35 हेलिकॉप्टर पहुंच गए. जिनमें से दो ने गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने आगे बताया कि स्कूल पर मशीन गन और भारी हथियारों से गोलीबारी की गई. उन्होंने कहा, जब तक शिक्षकों और छात्रों ने क्लासरूम में जाने की कोशिश की तब तक 7 साल का बच्चा और टीचर गोली का शिकार हो चुके थे. उनका खून बह रहा था और उनका पट्टी बांधकर खून रोकने की कोशिश की जा रही थी. उन्होंने आगे बताया कि फायरिंग रुकने के बाद सेना ने कहा कि सभी लोग तत्काल बाहर आ जाएं. कम से कम 30 छात्र सेना के गोली से घायल थे.