home page

(अपडेट) ईरान के राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, हादसे की आशंका

 | 

दुबई, 19 मई (हि.स.)। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहे हेलीकॉप्टर की आपात (हार्ड) लैंडिंग कराई गई। ईरान की सरकारी मीडिया ने इस संबंध में कोई आधिकारिक ब्यौरा दिए बिना केवल इतनी जानकारी दी है। हालांकि इस आपात लैंडिंग को लेकर हादसे की आशंका जताई जा रही है।

ईरानी सरकारी टेलीविजन के मुताबिक किसी विमान या हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग से तात्पर्य उसकी अनियंत्रित और अव्यवस्थित लैंडिंग होता है। कुछ लोगों ने जनता से रईसी और हेलीकॉप्टर में सवार अन्य लोगों के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया है। यह घटना तब हुई है, जब रईसी और सर्वाेच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के नेतृत्व में ईरान ने पिछले महीने ही इजराइल पर एक जबरदस्त ड्रोन और मिसाइल हमला किया था।

सरकारी टीवी ने कहा कि यह घटना ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर (375 मील) उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान देश की सीमा पर स्थित जुल्फा शहर के निकट हुई। बाद में हालांकि टीवी ने बताया कि यह घटना उजी के निकट हुई है।

जानकरी के अनुसार रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन, ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर और अन्य अधिकारी तथा अंगरक्षक भी यात्रा कर रहे थे।

एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने घटना के लिए दुर्घटना शब्द का इस्तेमाल किया, लेकिन उन्होंने एक ईरानी समाचार पत्र के समक्ष स्वीकार किया कि वह अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं।

रईसी की स्थिति के बारे में न तो आईआरएनए और न ही सरकारी टीवी ने कोई जानकारी दी। गृह मंत्री अहमद वाहिदी ने सरकारी टीवी से कहा, राष्ट्रपति और उनके साथ कुछ लोग हेलीकॉप्टर से वापस जा रहे थे और खराब मौसम और कोहरे के कारण हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में उतारना पड़ा।

उन्होंने कहा, विभिन्न बचाव दल क्षेत्र में जा रहे हैं, लेकिन खराब मौसम और कोहरे के कारण उन्हें हेलीकॉप्टर तक पहुंचने में समय लग सकता है। उन्होंने कहा, यह क्षेत्र थोड़ा ऊबड़-खाबड़ है और वहां पहुंचना कठिन है। हम बचाव टीमों के लैंडिंग स्थल पर पहुंचने और उनसे अधिक जानकारी प्राप्त होने का इंतजार कर रहे हैं।

सरकारी टीवी ने बताया कि बचाव दल मौके पर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन खराब मौसम के कारण बचाव अभियान बाधित हो रहा है। तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और कोहरे की सूचना मिली है। आईआरएनए ने इस क्षेत्र को एक जंगल बताया है। आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता बाबाक एक्तापरास्त बताया कि बचाव अभियान में लगे एक हेलीकॉप्टर ने उस क्षेत्र तक पहुंचने की कोशिश की जहां अधिकारियों का मानना है कि रईसी का हेलीकॉप्टर है, लेकिन जबरदस्त कोहरे के कारण हेलीकॉप्टर उतर नहीं सका।

रईसी रविवार तड़के अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीएव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने के लिए अजरबैजान में थे। यह तीसरा बांध है, जिसे दोनों देशों ने अरास नदी पर बनाया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजीत तिवारी/प्रभात