home page

आईएमएफ की शीर्ष अधिकारी डॉ. गीता गोपीनाथ ने राष्ट्रपति से श्रीलंका के आर्थिक सुधार पर की चर्चा

 | 
आईएमएफ की शीर्ष अधिकारी डॉ. गीता गोपीनाथ ने राष्ट्रपति से श्रीलंका के आर्थिक सुधार पर की चर्चा


कोलंबो, 16 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रथम उप प्रबंध निदेशक डॉ. गीता गोपीनाथ ने आज कोलंबो में राष्ट्रपति अनुरा दिसानायके और सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका (सीबीएसएल) के गवर्नर डॉ. नंदलाल वीरसिंघे से मुलाकात की। डॉ. गीता गोपीनाथ ने दोनों से श्रीलंका के आर्थिक सुधार प्रयासों पर चर्चा की।

डेली मिरर अखबार की खबर के अनुसार डॉ. गोपीनाथ ने सबसे पहले राष्ट्रपति दिसानायके से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने आर्थिक सुधारों को लागू करने में श्रीलंका की उत्साहजनक प्रगति पर चर्चा की। डॉ. गोपीनाथ ने एक्स पोस्ट पर कहा कि उन्हें राष्ट्रपति से मिलकर खुशी हुई। चर्चा श्रीलंका के आर्थिक सुधारों पर मजबूत प्रदर्शन और इस गति को बनाए रखने के महत्व पर केंद्रित रही।

आईएमएफ की प्रथम उप प्रबंध निदेशक डॉ.गोपीनाथ ने कहा कि इन सुधारों के प्रति प्रतिबद्धता सभी श्रीलंकाई लोगों के लिए स्थायी स्थिरता और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है। राष्ट्रपति के साथ बैठक के बाद डॉ. गोपीनाथ ने सीबीएसएल के गवर्नर डॉ. नंदलाल वीरसिंघे के साथ चर्चा की। उन्होंने बैठक को उत्कृष्ट बताया। उल्लेखनीय है 08 दिसंबर, 1971 को जन्मीं गीता गोपीनाथ भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री हैं। वह 21 जनवरी, 2022 से आईएमएफ के प्रथम उप प्रबंध निदेशक के पद पर हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद