home page

नेपाल के सहकारी घोटाले में अपने खिलाफ जांच होने पर गृहमंत्री रवि लामिछाने ने दी इस्तीफे की धमकी

 | 

काठमांडू, 07 मई (हि.स.)। सहकारी घोटाले में घिरे नेपाल के उपप्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री रवि लामिछाने ने कहा कि अगर उनके खिलाफ संसदीय जांच समिति बनाई गई तो ना सिर्फ वो अपने पद से इस्तीफा दे देंगे, बल्कि उनकी पार्टी सरकार से समर्थन वापस ले लेगी।

संसद को सुचारू करने को लेकर आज हुई सर्वदलीय बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए गृहमंत्री लामिछाने ने कहा कि विपक्षी दल उनके खिलाफ घेराबंदी कर रहे हैं। उन्होंने किसी भी सहकारी घोटाले में किसी तरह की संलग्नता नहीं होने का दावा किया। लामिछाने ने कहा कि कांग्रेस अपनी सरकार गिरने से बौखलाई हुई है, इसलिए सरकार और सदन नहीं चलने दे रही है।

रवि लामिछाने ने कहा कि वो जांच समिति से भाग नहीं रहे हैं, बल्कि पूरे देशभर की सभी सहकारी संस्थाओं की जांच होनी चाहिए। सिर्फ उनको टार्गेट करते हुए जांच समिति बनाए जाने पर उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सिर्फ वो अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे, बल्कि सरकार को दिया गया समर्थन भी वापस ले लिया जाएगा।

रवि लामिछाने की राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के पास 21 सांसद है। अगर लामिछाने ने पद से इस्तीफा दे दिया तो प्रचंड की सरकार अल्पमत में आ जाएगी। विपक्षी दलों का मानना है कि गृहमंत्री लामिछाने सरकार के साथ राजनीतिक सौदेबाजी कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/सुनीत