home page

हर्ष फायरिंग में चचेरे भाई ने ही ले, ली दुल्हन की जान

 | 
हर्ष फायरिंग में चचेरे भाई ने ही ले, ली दुल्हन की जान
शादी समारोह के दरमियान हर्ष फायरिंग में एक दुल्हन की जान चली गई. बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि दुल्हन का चचेरा भाई था. गौरतलब है कि यह मामला ईरान का है. 24 साल की महवाश लेघई की शादी संपन्न होते ही एक मेहमान ने इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए फायरिंग शुरू कर दी. जानकारी के लिए बता दूं ईरान में हर्ष फायरिंग करना गैरकानूनी माना जाता है. मिली रिपोर्ट के मुताबिक बदकिस्मती से हर्ष फायरिंग के दरमियान  राइफल बैक फायर कर गया. आरोप है कि जश्न मनाने के लिए हर्ष फायरिंग में उस युवक ने बिना लाइसेंस वाली शिकारी राइफल का इस्तेमाल किया गया था. राइफल के पहली गोली से किसी को नुकसान नहीं हुआ लेकिन दूसरी गोली दुल्हन के खोपड़ी के आर पार हो गई. इस दौरान 2 और पुरुष मेहमान बुरी तरीके से घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार यह शादी शिराज शहर के साउथ में हो रहा था. इस घटना को लेकर प्रेस से बातचीत में पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि फिरोजाबाद शहर के एक वेडिंग हॉल से हमें एक इमरजेंसी कॉल मिला था. जिसके तुरंत बाद हमने ऑफिसर्स को वहां भेजा था. गोली लगने के बाद दुल्हन को तुरंत हॉस्पिटल ले गया गया इलाज के दरमियान वह कोमा में चली गई और फिर बाद में उसकी मौत हो गई. इस घटना के दौरान घायल हुए दो पुरुषों की किस्मत अच्छी थी वह बच गए. मिली रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद गोली चलाने वाला दुल्हन का चचेरा भाई हथियार लेकर मौके वारदात से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने थोड़े समय में ही उसे पकड़ लिया.