home page

एक ऐसा देश जहाँ पुरुषों को 2 शादियां करना है, अनिवार्य मना करने पर होती है, सजा

 | 
एक ऐसा देश जहाँ पुरुषों को 2 शादियां करना है, अनिवार्य मना करने पर होती है, सजा
शादी को लेकर हर जगह अलग अलग तरह का प्रचलन विद्यमान है. बात करें भारत देश की तो यहां 1 से अधिक शादी करने पर तुरंत सजा हो जाती है. वही एक ऐसा देश है जहां एक से अधिक शादी नहीं करने पर सजा होती है. मिली जानकारी के अनुसार अगर पुरुष दो शादी करने से मना करता है तो उसको वहां के सरकार द्वारा निर्धारित सजा के अनुसार सजा भुगतना पड़ता है. 

दो बार बनना पड़ता है, दूल्हा

अफ्रीका महाद्वीप में स्थित इरीट्रिया देश में सरकार ने पुरुषों को दो शादियां करने के लिए नियम बनाया है. गौरतलब है कि यहां के रहने वाले पुरुषों को दो और दो से अधिक बार दूल्हा बनना पड़ता है. बात करें भारत की तो भारत में सरकार द्वारा बनाए गए नियम के मुताबिक पुरुष सिर्फ एक बार ही दूल्हा बन सकता है. जबकि यहां के पुरुषों को दो शादियां करनी पड़ती है फिर चाहे वह अपनी मर्जी से या फिर भी बिना मर्जी के. दुनिया में शायद ही कोई ऐसा देश होगा जहां ऐसा नियम हो.

पुरुषों से दोगुनी संख्या लड़कियों की

अफ्रीका महाद्वीप में स्थित इस देश में अगर कोई सरकार द्वारा बनाए गए शादी के नियम यानि की दो शादी करने से मना करता है तो उसे आजीवन कारावास का दंड दिया जाता है. इसका एक यही कारण है कि इस देश में पुरुषों के अपेक्षा लड़कियों की संख्या 2 गुनी है. ध्यातव्य है कि देश में महिला कुंवारी न रह जाए इसको देखते हुए सरकार द्वारा यह नियम बनाया गया है.