home page

नेपाल और चीन के बीच रहे सभी 14 सीमा नाका शनिवार से खुलेगा

 | 

काठमांडू, 24 मई (हि.स.)। नेपाल और चीन के बीच रहे सभी 14 सीमा नाका को कल यानि शनिवार से खोलने की तैयारी है।

नेपाल के गृह मंत्रालय के मुताबिक कोरोना के समय बन्द हुए कुछ सीमा नाका सहित अन्य सभी नाका को खोलने की पूरी तैयारी हो चुकी है। शनिवार को नेपाल-चीन सीमा के सभी 14 नाका पर कार्यक्रम का आयोजन कर बॉर्डर खोलने की प्रक्रिया पूरी होगी। नेपाल के संखुवासभा जिले के किमांथांका और तिब्बत के छेम्दांग से जुड़े नाका खोलने की तैयारी के लिए संखुवासभा के प्रमुख जिलाधिकारी वहां पहुंचे हैं। मोबाइल फोन पर बातचीत में प्रमुख जिलाधिकारी ध्रुव बहादुर खड्का ने बताया कि शनिवार को सुबह एक कार्यक्रम का आयोजन कर सीमा नाका खोलने का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नेपाल चीन सीमा से होते हुए यह सड़क नेपाल भारत की विराटनगर जोगबनी नाका तक जुड़ने से त्रिदेशीय व्यापार को फायदा हो सकता है।

कल नेपाल के विदेश मंत्री नारायणकाजी श्रेष्ठ के साथ गृह सचिव और तीनों सुरक्षा अंगों के प्रमुख तिब्बत के छेम्दांग पहुंचेंगे। विदेश मंत्री की तरफ से ही नेपाल और चीन के बीच रहे सभी 14 सीमा नाका को खोलने की घोषणा की जाएगी। नेपाल और चीन के बीच रसुवागढी–केरुङ, तातोपानी–झाड्मु, यारी–पुरान तथा नेचुङ–लिची (कोरला) नाका प्रमुख व्यापारिक मार्ग के रूप में प्रचलित है। सन् 2020 में आए कोरोना का कारण दिखाते हुए चीन ने सभी व्यापारिक नाका को बन्द कर दिया था।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज दास/प्रभात