चमत्कार, लैब में तैयार किया गया ब्रेन सेल्स खेलता है, वीडियो गेम
| Oct 20, 2022, 20:55 IST
वैज्ञानिक हमेशा कुछ नया और बेहतर करने की कोशिश करते हैं. गौरतलब है कि इसी कड़ी में वैज्ञानिकों ने लैब में ‘ब्रेन सेल्स’ तैयार किया है. खास बात ये है कि ये ब्रेन Video गेम भी खेल सकता है. इतना ही नहीं दावा तो यह भी किया जा रहा है कि ये ‘मिनी ब्रेन’ बाहरी वातावरण को समझता भी है और इसका बेहतरी से जवाब भी देता है. जानकारी के लिए दूं कि इसे तैयार किया है ऑस्ट्रेलिया की कॉर्टिकल लैब्स ने. ध्यातव्य है कि इस ब्रेन के बारे में डॉक्टर ब्रेट कैगन ने जर्नल न्यूरॉन में एक आर्टिकल लिखा है. डॉक्टर ब्रेट कैगन के अनुसार इस ब्रेन को लैब के एक Dish में तैयार किया गया है. BBC से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि इस ब्रेन ने किसी बाहरी सोर्स से जानकारी इकट्ठा करना सीख लिया है. साथ ही ये रियल टाइम यानी वास्तविक समय में इसका जवाब देने में भी पूर्णरूप से सक्षम है. उनके अनुसार आने वाले दिनों में इस ब्रेन को और भी कई बड़े काम में लगाकर टेस्ट किया जाएगा.

