home page

नेपाल : प्रधानमंत्री के दिल्ली भ्रमण से ठीक पहले भारत सहित 11 देशों के राजदूतों को वापस बुलाया

 | 

काठमांडू, 6 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने अपने दिल्ली भ्रमण से पहले भारत में रहे नेपाली राजदूत को वापस बुलाने का फैसला किया है। सरकार ने आज दिल्ली में रहे अपने राजदूत सहित 11 देशों के राजदूत को वापस बुलाया है।

आज शाम हुई कैबिनेट की बैठक में भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, साउदी अरब, दक्षिण कोरिया, इजरायल, जैसे 11 महत्वपूर्ण देशों के राजदूतों को वापस बुलाने का फैसला किया गया है। विदेश मंत्री नारायणकाजी श्रेष्ठ ने बताया कि सरकार ने 11 देशों के राजदूतों को वापस बुलाने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि प्रचण्ड की पिछली गठबन्धन के समय जिन देशों में नेपाली कांग्रेस के कोटे से राजदूतों की नियुक्ति की गई थी, उन सबको आज वापस बुला लिया गया है।

विदेश मंत्री श्रेष्ठ ने बताया कि यह प्रस्ताव बहुत पुराना है और इसका प्रधानमंत्री प्रचण्ड के भ्रमण से कोई लेना देना नहीं है लेकिन सवाल यह उठाया जा रहा है कि जब दो दिन बाद ही प्रधानमंत्री को दिल्ली भ्रमण पर जाना है तो यह काम दो दिन बाद भी किया जा सकता था। विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस इस पर सवाल खड़ा कर रही है कि आखिर प्रधानमंत्री की 9-10 जून की दिल्ली यात्रा क्या बिना राजदूत के ही होने वाली है?

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास/प्रभात