home page

काबुल में चीनी रेस्तरां में धमाका, एक चीनी नागरिक समेत सात की मौत

 | 

काबुल, 19 जनवरी (हि.स.)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एक सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में सोमवार को हुए जोरदार धमाके में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। यह विस्फोट एक होटल में स्थित चीनी संचालित रेस्तरां में हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस के अनुसार, यह घटना शाहर-ए-नव क्षेत्र में हुई, जहां कई दफ्तर, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और दूतावास स्थित हैं। काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जदरान ने बताया कि धमाका रेस्तरां के किचन के पास हुआ। मृतकों में एक चीनी नागरिक और छह अफगान नागरिक शामिल हैं। घायल लोगों में एक बच्चा और चार महिलाएं भी हैं।

यह रेस्तरां चीनी मुस्लिम समुदाय के लिए जाना जाता था और इसे एक चीनी मुस्लिम नागरिक अब्दुल मजीद, उनकी पत्नी और एक अफगान साझेदार मिलकर संचालित कर रहे थे। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में रेस्तरां के बाहर सड़क पर मलबा बिखरा हुआ और इमारत से धुआं उठता दिख रहा है।

स्थानीय अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, करीब 20 घायलों को इलाज के लिए लाया गया, जिनमें से सात की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी। विस्फोट के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है और जांच जारी है।

गौरतलब है कि तालिबान के 2021 में सत्ता में आने के बाद सुरक्षा बहाल करने के दावे किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद राजधानी समेत देश के विभिन्न हिस्सों में विस्फोट और हमले लगातार सामने आते रहे हैं।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय