home page

आखिर क्यों एप्पल ने चीन में कम कर दिया प्रोडक्शन

 | 
आखिर क्यों एप्पल ने चीन में कम कर दिया प्रोडक्शन
चीन भारत और एप्पल यह तीनों नाम आने वाले नए बाजार समीकरण में एक बड़ा उलटफेर ला सकते हैं. एप्पल दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक मानी जाती है. कंपनी दुनियाभर में हजारों करोड़ के आईफोन हर साल सेल करती है. इन आईफोंस का बड़ा हिस्सा चीन में ही बनता है. चीन आईफोन का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चर है लेकिन अभी आंकड़े तेजी से बदल रहे हैं. एक नई रिपोर्ट की मानें तो साल 2027 तक दुनिया भर में बिकने वाले आधे आईफोन मेड इन इंडिया होंगे. पहले भी इस संबंध में एक रिपोर्ट सामने आई थी. जिसमें अनुमान लगाया था कि साल 2025 तक दुनिया भर के 25 परसेंट आईफोन भारत में बनेंगे. इसकी चर्चा सिर्फ भारत में नहीं बल्कि चीनी बाजार में भी बड़ी तेजी के साथ हो रही है.

एप्पल कर रहा है, चीन में कम प्रोडक्शन

चीनी सप्लायर्स इसे महसूस कर पा रहे हैं कि एप्पल उनके बाजार पर अपने निर्भरता कम करने की कोशिश कर रहा है. कंपनी के इस कदम का फायदा वियतनाम और भारत को साफ तौर पर मिलने वाला है. हर साल एप्पल की चीनी बाजार पर निर्भरता के बारे में सुनते और पढ़ते रहते है. मगर हाल ही में कोविड-19 के कारण मची हाहाकार की वजह से दुनिया का सबसे बड़ा असेंबली प्लांट प्रभावित हुआ है जिससे कम्पनी को हर हफ्ते बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है.