राजद ने पटना वालों को सुनाई खरी खोटी

 | 
राजद ने पटना वालों को सुनाई खरी खोटी, अब कमल पसन्द है तो कीचड़ भी तो पसन्द होगा ना?? बस पटना वालों ये समझो कि जो पटना आज टापू बना है ना उसके जिम्मेदार तुम ही लोग हो और खिलाओ कमल कमल खिलाने के लिए तो कीचड़ चाहिए तो ये जो अभी बारिश में घुटनों तक पानी भराया है ना बस समझो इसी लायक हो तुम लोग. पटना में नाव चलाने का जो मौसम बना तो कुछ लोगों के अंदर ही अंदर बेसन के असली घी के लड्डू फूटने लगे. अपने लालू और तेजस्वी यादव की घरेलू पार्टी राजद ने पटना के लोगों को भर भर के कोसा है. भैया अईसी जली कटी सुनाई है कि पटना की सड़कों में भरे पानी में रत्ती भर भी लाज हया बची हो तो एक सेकंड में सूख जाए. मतलब घरों में पानी घुसने के लिए जनता को ही जिम्मेदार ठहरा दिए. बात तो सही है. सरकार तो जनता ही चुनती है. पटना वालों को नामालूम इनसे कऊन सी मोहब्बत है कि 35 सालों से दूसरे को मौका ही नहीं दे रहे हैं. संविधान तक को ताक पे रख दिए हैं. समानता के अधिकार की धज्जियां उड़ा रहे हैं पटना वाले. अरे सबको बराबरी का मौका दीजिये. राजद वाले क्या नेता नहीं हैं. अरे अगर घरों में पानी ही घुसाना है तो राजद वाले किसी से कम हैं क्या. मौका तो दीजिये फिर गली गली घर घर नाव चलेंगीं. लेकिन अब समझाये कौन. राजद वाले तो लगे हाथ पटना वालों को जातिवादी भी ठहरा दिए. अब भैया ये तो कॉमेडी हो गई. लेकिन जरूरी है. क्या है कि जबसे कपिल शर्मा वाला शो बंद हुआ है तबसे जनता बहुत उदास है. अब जनता का ध्यान रखना नेता लोगों की जिम्मेदारी है. सो बीच बीच में कॉमेडी करते रहते हैं. बताइये जिस पार्टी ने खुद जातिवाद में पीएचडी कर रखी हो वो दूसरों को जातिवाद का पाठ पढ़ा रही है. घोर कलयुग है भैया. इसमें कोई दोराय नहीं कि मौका सबको मिलना चाहिए. कायदे से एक बार बड़के यादव को तो अगली बार छोटके यादव को मौका देना चाहिए. यकीन जानिए फिर पटना में विकास ही विकास होगा. मतलब जैसे अभी पानी सड़कों में घुसा जा रहा है. फिर सड़कें खुद जाके पानी में घुसा करेंगी. पटना वालों इनकी बातों का बुरा न मानियेगा. अब खिसियानी बिल्ली तो खम्भा ही नोचती है. भैया आप लोग चाहे कीचड़ में कमल खिलाये औ चाहे अँधेरे में लालटेन जलाइये मर्जी आप की है अधिकार आप का है. यह एक  व्यंग्य लेख है. इसका उद्देश्य किसी व्यक्ति, पद, संस्था या स्थान की छवि खराब करना नहीं है. न ही इसका कोई राजनीतिक मन्तव्य है