मंत्री जी ने लिया किस, देना पड़ा इस्तीफ़ा

 | 
मंत्री जी ने लिया किस, देना पड़ा इस्तीफ़ा, भैया भविष्य में किसी को किस करें तो जरा सम्भल कर. काहे से इसके बदले आपको इस्तीफा देना पड़ सकता है. हल्के में न लीजिये. जो हल्के में लिए थे वो चले गए. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री हैंकॉक से बेहतर ये कौन समझ सकता है. बेचारे एक किस क्या कर लिए पद से ही हाथ धोना पड़ गया. आरोप है कि महोदय किस करके कोरोना प्रोटोकॉल तोड़े हैं. प्रोटोकॉल के हिसाब से तो बच्चन साहब दो गज की दूरी जरूरी बताते हैं. तो मतलब अब कोई किसी को किस भी न करे. वैसे तो मान भी लिया जाये लेकिन अब किसी का बहुत मन कर रहा हो तब. हैंकॉक महोदय अपने कार्यालय की ही एक सहकर्मी के साथ चुंबन क्रिया में लिप्त पाये गये. अब है क्या कि ब्रिटेन में कोरोना के चलते लंबे समय से लॉकडाउन लगा था. अब खुला है तो लोगों की दबी कुचली भावनाएं उमड़ घुमड़ कर फूट रही हैं. बस इसी हादसे का शिकार हो गए मंत्री जी. वैसे तो ये कार्यालय में अपने काम में जुटे पड़े थे. क्या है कि जबसे कोरोना आया है तबसे इन पर और इनके कार्यालय पर वर्क लोड बहुत बढ़ गया है. अब जाके कुछ साँस लेने का मौका मिला है. तो सोचे कुछ स्ट्रेस रिलीज कर लिया जाये. बस एक केबिन में पहुँच गये लेकिन तभी उनकी सहकर्मी भी वहाँ पहुँच गईं. अब स्ट्रेस तो दोनों में भरा पड़ा था तो सोचे मिल के ही निकाल दिया जाये.  फिर दोनों ने होंठों से होंठ चिपका के जो स्ट्रेस निकाला है कि अब पूरी दुनिया देख रही है. अब इतना तो लीक वीडियो में है ही आगे का पता नहीं. अच्छा जाँच का विषय ये है कि वहां कैमरा पहले से तैनात था या फिर किसी ने जान बूझकर ड्यूटी लगाई थी. ये ब्रिटेन है तो चुम्बन को भी कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन मान लिया गया. वरना अपने यहां तो कोरोना के चरम पे रहते हमारे नेता लाखों की भीड़ समेटे चुनावी रैलियाँ और रोड शो भी कर लेते हैं वो भी बिना मास्क लगाये. मतलब कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियाँ खुलेआम दिन दहाड़े उड़ती हैं. तो भैया कोरोना प्रोटोकॉल का पालन पूरी गम्भीरता से करें और अगर चुम्बन लेने की जरूरत पड़ ही जाये तो पहले आसपास चेक जरूर कर लें कि कहीं कैमरा वैमरा तो नहीं लगा. वरना फिर मंत्री जी की तरह इस्तीफा देना पड़ जाये तो न कहियेगा कि चेताये नहीं. यह एक  व्यंग्य लेख है. इसका उद्देश्य किसी व्यक्ति, पद, संस्था या स्थान की छवि खराब करना नहीं है. न ही इसका कोई राजनीतिक मन्तव्य है.