अरे हमने तो बस सुना था, बिहार अपने आप में बवाल है, आप कहेगें वो कैसे तो अभी हाल ही में लालू के छोटे बेटे की ईसाई दुल्हनियां को लेकर लालू के साले साधु यादव ने जो बवाल मचाया है, वो देखते ही बन रहा. अजी, तेज प्रताप तो अपने मामा से ही दो-दो हाथ करने की ललकार लगा दी. चलिए तेजस्वी का मामला तो अभी चाय की पत्ती की तरह और उबाल लेता रहेगा. इसी बीच एक नया मामला जुड़ा हुआ है, एक प्याली चाय का, जो नेशनल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. मामला जुड़ा है, बिहार के हाजीपुर के एक विधायक से या फिर यू कहे तो एक प्याली चाय से. हाई वोल्टेज ड्रामे को लेकर हंगामे के बीच पुलिस को आना पड़ा. जिसके बाद चाय परोसने वाले वेटर मैनेजर को पुलिस को गिरफ्तार करना पड़ा. अब क्या ही करेंगे जब विधायक जी की शिकायत हो और वो भी वीवीआईपी गेस्ट हाउस से तो पुलिस को धोनी के हेलीकॉप्टर शार्ट की तरह मौके वारदात पर पहुंचकर घटना का संज्ञान तो लेना ही पड़ेगा. दरअसल, महुआ से RJD विधायक है, मुकेश रौशन जो एक कार्यक्रम में शामिल होने हाजीपुर पहुंचे थे. साहब को चाय की तलब लगी तो विधायक सीधे सरकारी सर्किट हाउस पहुंच गए. विधायक साहब ने चाय का ऑर्डर दिया. आर्डर मिलते ही विधायक जी को प्याली भर चाय भी मिली, लेकिन विधायक मुकेश रौशन ने चाय की प्याली से 2-4 घूट ही पी थी कि अचानक से नजर प्याली में तैरते कीड़ो पर पड़ी. अरे भाई इज्जत की भी तो बात होती है, चाय की प्याली में तैरते कीड़ों को देख विधायक मुकेश रौशन ने वही किया. इज्जत बरकरार रखते हुए पूरा आसमान अपने सिर पर उठा लिया. चीखते-चिल्लाते विधायक को देख सरकारी अतिथि गृह के वेटर-मैनेजर तो सकते में आ गए. भागे-भागे पहुंचे विधायक जी के पास. क्षमा याचना की गुहार लगाने लगे. अब बात तो इज्जत की थी, कीड़े वाली वीवीआईपी चाय तो ठीक थी, लेकिन बिना बवाल और शिकायत के रुतबा ढीला हो जाता. अब विधायक का एक प्याले ने जायका इस कदर बिगाड़ दिया था कि विधायक आपे से बाहर होकर आग बबूला हो गए और सर्किट हाउस में ही पुलिस बुला ली.