home page

सेलिब्रिटी होने का दुरुपयोग कर जांच प्रवाहित की कोशिश कर रहे खली : एडवोकेट अनिदर सिंह नॉटी

 | 

नाहन, 21 जनवरी (हि.स.)।

पांवटा साहिब में एडवोकेट अनिदर सिंह नॉटी ने कहा कि ग्रेट खली अपनी सेलिब्रिटी छवि का फायदा उठाकर जांच प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। एडवोकेट नॉटी ने कहा कि ग्रेट खली द्वारा लगाए जा रहे आरोप बार-बार बदले जा रहे हैं। पहले उन्होंने तहसीलदार ऋषभ शर्मा पर आरोप लगाए, फिर प्रशासन को निशाना बनाया और अब मुख्यमंत्री से मुलाकात कर रहे हैं। आने वाले समय में वह मुख्यमंत्री पर भी आरोप लगा सकते हैं, जबकि यह पूरा मामला एक जांच प्रक्रिया से जुड़ा हुआ है।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि ग्रेट खली सच्चे हैं तो उन्हें अपने सभी संबंधित दस्तावेज जांच एजेंसियों के समक्ष प्रस्तुत करने चाहिए, ताकि निष्पक्ष जांच पूरी हो सके। नॉटी ने साफ शब्दों में कहा कि ग्रेट खली द्वारा लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह झूठे हैं। उन्होंने बताया कि तहसीलदार ऋषभ शर्मा का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि संबंधित रजिस्ट्री नायब तहसीलदार द्वारा की गई है। जिस खसरा नंबर को लेकर ग्रेट खली आरोप लगा रहे हैं, उस खसरा नंबर में न तो ग्रेट खली के परिवार के नाम कोई जमीन दर्ज है, न ही उनके द्वारा खरीदी गई भूमि का कोई रिकॉर्ड मौजूद है। यहां तक कि पिछली तीन जमाबंदियों में भी उनका या उनके परिवार का नाम दर्ज नहीं है। ऐसे में इन आरोपों को कैसे सही माना जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर