शिकुला में बर्फबारी का आनंद ले रहे पर्यटक
कुल्लू, 15 दिसंबर (हि.स.)। लाहौल–स्पीति जिले के स्नो प्वाइंट शिंकुला दर्रा में हाल ही में हुई ताजा बर्फबारी के बाद पर्यटकों की भारी आवाजाही देखने को मिल रही है। दूर-दराज़ से पहुंचे पर्यटक बर्फ से ढकी वादियों और पहाड़ों के बीच मस्ती करते हुए प्राकृतिक सौंदर्य का भरपूर आनंद उठा रहे हैं।
पर्यटक बर्फ में खेलते, फोटोग्राफी करते और वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं। शिंकुला दर्रा इन दिनों सफेद चादर ओढ़े हुए बेहद मनमोहक दिखाई दे रहा है जिससे पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों, विशेष रूप से लाहौल और स्पीति जिले में शीत लहर का प्रकोप जारी है, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिला मुख्यालय केलांग सहित पूरे क्षेत्र में तापमान शून्य से काफी नीचे बना हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार लाहौल घाटी में न्यूनतम तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है और स्पीति घाटी के काजा जैसे इलाकों में यह और भी कम है।
अत्यधिक ठंड के कारण नदियों, नालों और घरों के नलों में पानी बर्फ का रूप धारण कर चुका है। लोगों को पीने और दैनिक उपयोग के लिए बर्फ पिघलानी पड़ रही है।
हाल की बर्फबारी के बाद कई अंदरूनी सड़कें और दर्रे बर्फ की मोटी परत के कारण बंद हैं। हालांकि, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) प्रमुख मार्गों को खुला रखने के लिए लगातार काम कर रहा है। मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग और अटल टनल (रोहतांग) के आसपास भी फिसलन की स्थिति बनी हुई है।
जिला प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा करने से बचने और पर्याप्त गर्म कपड़े तथा हीटिंग उपकरणों का उपयोग करने की अपील की है। आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है।
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक ठंड से कोई खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह

