नाहन में शिक्षक दिवस मनाया गया

 | 

नाहन, 5 सितंबर (हि.स.)। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के कैंट स्कुल में आज शिक्षक दिवस पर आपदा प्रबंधन को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया इसमें होम गार्ड्स के जवानो ने बच्चों व उनके अभिभावकों को आपदा के समय में लोगो की मदद, फर्स्ट ऐड देने व आपदा प्रभावितों की सुरक्षा बारे व् खुद के बचाव बारे डेमो के माध्यम से जानकारियां दी। होमगार्ड्स नाहन की प्लाटून कमांडर सुषमा शर्मा ने बताया कि स्कूली बच्चों को आपदा काल में किस प्रकार से अपनी व् दूसरों की मदद की जा सकती है इस बारे प्रदर्शन के माध्यम से बताया जा रहा है।

प्लाटून कमांडर सुषमा शर्मा ने बताया कि आपदा काल प्रबंधन से स्कूली बच्चों को जागरूक करने के उदेशीय से स्कूलों में इस तरह के आयोजन किये जा रहे हैं ताकि बच्चे भी आपदा काल में अपनी सुरक्षा सहित अन्य लोगो की सहायता कर सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर