home page

नाहन के कांशीवाला में बंदर के कारण सड़क हादसा, बाइक सवार घायल

 | 

नाहन, 17 जनवरी (हि.स.)। कांशीवाला क्षेत्र में एक बार फिर बेजुबान जानवर सड़क हादसे का कारण बन गया। शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो-सड़क से नाहन की ओर आ रहे एक बाइक सवार के सामने अचानक एक बंदर आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक (HP-17B-1190) सवार बंदर को बचाने के प्रयास में संतुलन खो बैठा और सड़क पर गिर पड़ा।

बताया जा रहा है कि बाइक सवार की उम्र करीब 60 वर्ष थी और उसने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उसे गंभीर चोटें नहीं आईं। हालांकि हादसा यहीं तक सीमित नहीं रहा। बाइक सवार के गिरते ही पीछे से आ रही दो कारों के चालकों ने अचानक ब्रेक लगाए, जिसके चलते दोनों कारें आपस में टकरा गईं। इस टक्कर के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात भी प्रभावित हुआ।

गनीमत यह रही कि इस पूरे घटनाक्रम में किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ, हालांकि बाइक सवार को चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही ट्रैफिक इंचार्ज विजय कुमार अपने सहयोगी संजय के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल बाइक सवार को उपचार के लिए नाहन अस्पताल भिजवाया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू करवाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया। प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण सड़क पर अचानक बंदर का आ जाना बताया जा रहा है। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे कांशीवाला सहित आसपास के क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतें, क्योंकि इन इलाकों में बंदरों की आवाजाही बनी रहती है।

वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे घूम रहे आवारा जानवरों व बंदरों की समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों से बचा जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर