home page

छठी स्टेट पेंचक- सिलाट चैंपियनशिप: प्रदेश में खेल क्रांति से ही होगा चिट्टा मुक्त हिमाचल : नरेंद्र अत्री

 | 
छठी स्टेट पेंचक- सिलाट चैंपियनशिप: प्रदेश में खेल क्रांति से ही होगा चिट्टा मुक्त हिमाचल : नरेंद्र अत्री


मंडी, 06 दिसंबर (हि.स.)। मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में छठी स्टेट पेंचक- सिलाट चैंपियनशिप का शुभारंभ प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष एवं भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र अत्री ने किया। बतौर मुख्यअतिथि प्रतियोगिता में पहुंचने पर स्टेट पेंचक- सिलाट संगठन के प्रेसिडेंट जोगिंदर आजाद, एसोसिएशन के पदाधिकारी व खिलाड़ियों ने खेलों में प्रदेश का राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व एवं प्रतिनिधित्व कर चुके मुख्य अतिथि नरेंद्र अत्री का गर्म जोशी से स्वागत किया। प्रतियोगिता में मौजूद युवाओं, खिलाड़ियों, पदाधिकारी को संबोधित करते हुए नरेन्द्र अत्री ने जहां आयोजकों को सफल आयोजन व खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी वहीं प्रदेश में युवा शक्ति पर मंडरा रहे चिट्टा रूपी घोर संकट पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि इस संकट से निपटने के लिए जहां सरकार को जल्द से जल्द कानून का सख्ती से पालन सुनिश्चित करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देकर ड्रग माफिया कड़ा संदेश देना होगा।

वहीं समाज के जिम्मेदार वर्गो को भी आगे आकर युवाओं, खिलाड़ियों , खेल संघों के साथ मिलकर प्रदेश में खेल क्रांति का आगाज करना होगा। नरेंद्र अत्री खिलाड़ियों से आहवान किया कि वे नशे से दूर रहते हुए , नशे के खिलाफ विभिन्न अभियानों में ध्वजवाहक की भूमिका निभाएं। इस अवसर पर प्रदेश मलखम्ब एसोसिएशन के महासचिव रविन्द्र ठाकुर, जूडो एसोसिएशन मंडी के अध्यक्ष अंकुश सूद, मंडी जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पारस वैद्य, विशाल ठाकुर, शिमला जिला पेचक सिलाट के अध्यक्ष बलवंत ठाकुर, प्रदेश पेंचक सिलाट के महासचिव मोहम्मद जावेद उपाध्यक्ष सुरेंदर शर्मा, बृज चौहान, कांगड़ा जिला के परषोतम ठाकुर उपस्थित रहे।

मुख्यातिथि ने आज चल रहे मुकाबलों के विजेता खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता में 6 से 8 वर्ष आयु 26 किलोग्राम भार वर्ग में लड़कियों में सिरमौर की अलीशा अंसारी ने स्वर्ण पदक और बियनका ने रजत पदक जीता । जबिक 24 किलोग्राम भार वर्ग में सिरमौर की अलीना अंसारी ने स्वर्ण पदक जीता , वहीं 32 किलोग्राम भार वर्ग में मंडी की रिशिता कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता। प्री टीन (अंडर 12 वर्ष ) 28 किलोग्राम भार वर्ग में सिरमौर की देवांशी पाथे ने स्वर्ण पदक जीता। प्री टीन (अंडर 12 वर्ष ) 32 किलोग्राम भार वर्ग में मंडी की हुताशन ने स्वर्ण पदक , 42 किलोग्राम भार वर्ग में सिरमौर की मानवी ने स्वर्ण पदक जीता।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा