गैस सिलेंडरों से भरे वाहन और बस में जोरदार टक्कर
नाहन, 15 दिसंबर (हि.स.)। श्री रेणुकाजी–नाहन पर मलगांव के समीप सोमवार उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गैस सिलेंडरों से भरे एक वाहन और एक बस के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि गैस सिलेंडर से भरा वाहन सड़क के बीचों-बीच पलट गया, जबकि उसमें लदे दर्जनों गैस सिलेंडर सड़क पर बिखर गए।ग नीमत यह रही कि हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। यदि सिलेंडरों में आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
दुर्घटना के कारण सड़क के बीच पलटा वाहन होने से मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। फिलहाल चार पहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित रही, जबकि दोपहिया वाहन किसी तरह निकलते रहे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मलगांव के पास यह मोड़ काफी गहरा है और यहां अब तक कटिंग का कार्य नहीं किया गया है। साथ ही तेज रफ्तार वाहनों के कारण इस स्थान पर पहले भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मोड़ पर जल्द कटिंग करवाई जाए, चेतावनी संकेत लगाए जाएं और गति सीमा तय की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

