उद्योग मंत्री हर्षवर्धन ने किया उठाऊ पेयजल योजना का लोकार्पण
नाहन, 07 दिसंबर (हि.स.)। उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज शिलाई के पशमी में 9 लाख रुपए की लागत से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का लोकार्पण किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के बनने से पशमी गांव व महासू देवता मंदिर परिसर पशमी को पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी। योजना के तहत लगभग 40 हजार लीटर क्षमता का टैंक बनाकर लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा । इस योजना के बनने से पशमी गांव की 600 से अधिक आबादी लाभान्वित होगी।
उद्योग मंत्री ने श्री महासू महाराज मंदिर पशमी में लगभग 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया। इस सामुदायिक भवन में इंडोर कबड्डी स्टेडियम, मंदिर सराय, सामुदायिक रसोई घर व सामुदायिक शौचालय की सुविधा उपलब्ध है।
उद्योग मंत्री ने अपने संबोधन में कहा की जिला सिरमौर के विधानसभा क्षेत्र शिलाई व गांव पश्मी वालों के लिए बड़े सौभाग्य की बात है की उत्तराखंड से चालदा महाराज का आगमन क्षेत्र में हो रहा है। उन्होंने कहा कि चालदा महाराज की धार्मिक यात्रा के सफल आयोजन के लिए सबको मिल कर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा की यात्रा के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है और सभी विभाग तथा स्थानीय लोगों के संयुक्त तत्वाधान से महासू महाराज का भव्य स्वागत किया जाएगा ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

