home page

बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में फगवाड़ा के शीपा राजपूत ओवरऑल चैंपियन

 | 

ऊना, 01 अप्रैल(हि. स.)। भारत गणपति क्लासिक बॉडी बिल्डिंग की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता सोमवार को इंद्र पैलेस संतोषगढ़ में संपन्न हुई। गणपति जिम एंड फूड सप्लीमेंटस के सौजन्य कराई गई प्रतियोगिता को सड़क हादसे में जान गंवा चुके दिवंगत युवा हनीश बंगड़ को समर्पित किया गया। संतोषगढ़ में हुई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 15 राज्यों से 230 के करीब प्रतिभागी बॉडी बिल्डर्स ने भाग लिया। इसमें हिमाचल सहित बिहार, जम्मू एंड कश्मीर, दिल्ली, पंजाब, गोवा, चंडीगढ़, हिमाचल, उत्तर प्रदेश आदि प्रमुख राज्यों के नामी बॉडी बिल्डर्स शामिल रहे।

आयोजनकर्ता दिलीप डोजी ने बताया कि प्रतियोगिता में फगवाड़ा के शीपा राजपूत ओवरआल विजेता बने। 40 प्लस में मिस्टर मास्टर का खिताब जालंधर के संदीप कुमार के नाम रहा है। भारत क्लासिक बॉडी बिल्डिंग में तरनतारन पंजाब के कुनाल वर्मा प्रथम, अमृतसर से साहिल उप्पल द्वितीय रहे। विजेताओं को जिन्हें इनाम में कप, स्कूटी सहित इनामी राशि सहित उपहार भेंट किए गए। दिल्ली की शिवानी कश्यप बिकनी मॉडल में प्रथम रहीं।

जबकि अन्य परिणामों में जिला स्तरीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में कर्ण सिंह मिस्टर ऊना, मैन फिजिक में मिस्टर ऊना सुशांत शर्मा, मिस्टर हिमाचल आसिम खान बद्दी, मिस्टर जूनियर बॉडी बिल्डिंग अंग्रेज सिंह जम्मू, 60 किलो भार वर्ग से नीचे भारत क्लासिक स्पर्धा में विजेता प्रथम कर्ण सिंह लख्खा नकोदर, बॉडी बिल्डिंग में द्वितीय अमन बिल्ला टांडा, 60-65 किलो भार वर्ग में सन्नी चंडीगढ़ प्रथम, 65-70 शीपा राजपूत फगवाड़ा प्रथम, आसिम बद्दी द्वितीय, 70-75 भार वर्ग में जम्मू के अंग्रेज राजपूत प्रथम, 75-80 वर्ग में हैप्पी अमृतसर प्रथम, 80-85 वर्ग में होशियारपुर के हरजिंद्र सिंह प्रथम, 85 से उपर ओपन में सहारनपुर के अमीर खान प्रथम रहे हैं। वहीं जिला स्तरीय मिस्टर जिम योगेश बनें, जबकि मिस्टर गणपति साहिल सैनी व द्वितीय लाडी सहगल बने हैं।

विजेताओं को आयोजन में बतौर मुख्यातिथि मोरिंडा से अल्टीमेट ड्रीमर्स एमडी दीपक छाबड़ा, द न्यूट्रेशन्स साईंस के एमडी दीपक, मसल डोमिनेटर एमडी विशाल राजपूत, चंडीगढ़ के राम शर्मा मौजूद हुए। दिलीप डोजी ने बताया कि पुरुष एवं महिला वर्ग की अलग अलग श्रेणियों में विजेता बॉडी बिल्डर्स को 20 लाख एवं स्कूटी आदि इनाम के रूप में दिए गए हैं। कैनेडा जाने वाले विजेताओं प्रतिभागियों के नाम जल्द जारी किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/विकास/उज्जवल