राजगढ़ में अंर्तजातीय विवाह का मामला, कन्या पक्ष के लोगो ने किया राजगढ़ थाने का घेराव

 | 
राजगढ़ में अंर्तजातीय विवाह का मामला, कन्या पक्ष के लोगो ने किया राजगढ़ थाने का घेराव


नाहन, 28 मार्च (हि.स.)। राजगढ़ थाने में आज माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब क्षेत्र में अंर्तजातीय विवाह के मामले को लेकर लोगों ने राजगढ़ थाने में आकर धरना दे दिया । इस धरने में राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के रूमित ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे । धरने पर बैैठे लोग लड़की को अभिभावकों के समक्ष पेश करने की मांग पर अड़े और उधर पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी गई है । नाहन से अतिरिक्त पुलिस बल राजगढ़ पंहुच चुका है ।

लड़की पक्ष के लोगों बका कहना है कि जब तक लड़की को अभिभावकों समक्ष पेश नहीं किया जाता तब तक वे यहाँ से नहीं हटेंगे। यहाँ लगभग तीन दिन पहले अंर्तजातीय विवाह का एक मामला सामने आया था । उसके बाद लड़की के अभिभावकों को और से राजगढ़ थाने में एक शिकायत पत्र दिया गया था । पुलिस छानबीन में लड़की के शादी करने की बात सामने आई जब अभिभावकों को इस बात की सुचना मिली तो लड़की के अभिभावक भड़क गये और राजगढ़ थाने का घेराव घर दिया अब लड़की पक्ष के लोग इस बात अड़े है कि जब तक एक बार लड़की को अभिभावकों के समक्ष पेश नही किया जाता तब तक लोग थाने से नहीं जाएगे।

यहां काबिले जिक्र है कि 26 मार्च को यहां अंर्तजातीय विवाह का यह मामला सामने आया और उसके बाद लड़का व लड़की जिला मुख्यालय नाहन में पुलिस के समक्ष पेश हुए और सुरक्षा की मांग भी की।

खबर लिखे जाने तक सभी लोग थाने में बेठे है और अपनी मांग पर अड़े हैं । इस बीच लड़की के पिता को थाने में ही चक्कर आ गया और वह खड़े खड़े गिर पड़े उन्हें इलाज के लिए नागरिक अस्पताल राजगढ़ ले जाया गया है।

रुमित ठाकुर ने इस बारे में कहा कि लड़की मानसिक रूप से बीमार है और लड़का उसे बहला फूसला कर ले गया है

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर