तकनीकी विविः बीओजी के लिए नामित सदस्यों की अधिसूचना जारी
हमीरपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर का शासक मंडल (बीओजी) गठित किया है। तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से इस बारे अधिसूचना जारी की है। तकनीकी विवि के कुलपति की अध्यक्षता वाली बीओजी के लिए नामित सदस्यों में डॉ सुदर्शन कुमार आईआईटी मुंबई, रमेश चंद्रू, डॉ अरुण भारद्वाज, रामानंद शर्मा और अधिष्ठाता शैक्षणिक तकनीकी विवि, भवानी पठानिया विधायक फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र और सुरेश कुमार विधायक भोरंज विधानसभा क्षेत्र का नाम है।
तकनीकी विवि के कुलसचिव बीओजी के सदस्य सचिव होंगे। तकनीकी विवि के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान ने कहा कि बीओजी के पदेन सदस्यों में कुलपति चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर, सचिव तकनीकी शिक्षा, सचिव वित्त विभाग, निदेशक एनआईटी हमीरपुर, निदेशक राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान चंडीगढ़, निदेशक तकनीकी शिक्षा विभाग सुंदरनगर होते हैं। कुलपति ने कहा कि जल्द ही सभी पदेन व नामित सदस्यों से संपर्क कर बीओजी की बैठक प्रस्तावित की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला / उज्जवल शर्मा