मंडी के बायर में अवैध स्टोन क्रशर पर चला एनजीटी का डंडा,ग्रामीणाें की शिकायत पर लिया संज्ञान
मंडी, 5 दिसंबर (हि.स.)। मंडी जिला के सदर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत टिल्ली में स्थित महालक्ष्मी स्टोन क्रशर की कथित अवैध गतिविधियों पर एनजीटी ने संज्ञान लिया है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी, प्रिंसिपल बेंच, नई दिल्ली ने मंडी जिला के गांव बायर, पंचायत टिल्ली, तहसील सदर, जिला मंडी के ग्रामीणों द्वारा भेजे गए पत्र पर स्वयं संज्ञान लेते हुए मामले को ओरिजिनल एप्लीकेशन नं. 599/2025 के रूप में दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ग्रामीणों, जिनका नेतृत्व नेत्र सिंह द्वारा किया गया, ने आरोप लगाया है कि महालक्ष्मी स्टोन क्रशर बिना वैध लीज के चल रहा है, अवैध व असंगठित खनन कर रहा है। जिससे क्षेत्र में पर्यावरण प्रदूषण फैला रहा है, जलस्त्रोतों को नुक्सान पहुंचा रहा है।
इसके अलावा बगीचों, पेड़ों और सड़कों को नष्ट कर रहा है तथा सरकारी आदेशों और 2015 में हुए समझौते का उल्लंघन कर रहा है। जिस पर संज्ञान लेते हुए एनजीटी ने दो महीने के भीतर जवाब दाखिल करने के लिए विभिन्न पक्षों को नोटिस जारी किए हैं। जिनमें प्रधान सचिव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, हिमाचल प्रदेश, जिला दंडाधिकारी, मंडी, हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और महालक्ष्मी स्टोन क्रशर
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-weight:bold;font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-weight:bold;font-family:Consolas;font-size:11pt;}
मंडी जिला के सदर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत टिल्ली में स्थित महालक्ष्मी स्टोन क्रशर की कथित अवैध गतिविधियों पर एनजीटी ने संज्ञान लिया है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी, प्रिंसिपल बेंच, नई दिल्ली ने मंडी जिला के गांव बायर, पंचायत टिल्ली, तहसील सदर, जिला मंडी के ग्रामीणों द्वारा भेजे गए पत्र पर स्वयं संज्ञान लेते हुए मामले को ओरिजिनल एप्लीकेशन नं. 599/2025 के रूप में दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ग्रामीणों, जिनका नेतृत्व नेत्र सिंह द्वारा किया गया, ने आरोप लगाया है कि महालक्ष्मी स्टोन क्रशर बिना वैध लीज के चल रहा है, अवैध व असंगठित खनन कर रहा है। जिससे क्षेत्र में पर्यावरण प्रदूषण फैला रहा है, जलस्त्रोतों को नुक्सान पहुंचा रहा है। इसके अलावा बगीचों, पेड़ों और सड़कों को नष्ट कर रहा है तथा सरकारी आदेशों और 2015 में हुए समझौते का उल्लंघन कर रहा है। जिस पर संज्ञान लेते हुए एनजीटी ने दो महीने के भीतर जवाब दाखिल करने के लिए विभिन्न पक्षों को नोटिस जारी किए हैं। जिनमें प्रधान सचिव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, हिमाचल प्रदेश, जिला दंडाधिकारी, मंडी, हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और महालक्ष्मी स्टोन क्रशर
---------------
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-weight:bold;font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-weight:bold;font-family:Consolas;font-size:11pt;}
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

