मंडी के लवकेश शेरिया बनें संतोष ट्रॉफी में राजस्थान के मुख्य कोच
मंडी, 21 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के फुटबॉल जगत के लिए यह गर्व का विषय है कि मंडी ज़िले के सुंदरनगर निवासी लवकेश शेरिया की कोचिंग यात्रा ट्रायम्फ एफसी से जुड़ी रही है और उन्होंने निरंतर मेहनत के बल पर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। खिलाड़ी विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और अनुशासित कोचिंग दृष्टिकोण उन्हें अलग पहचान दिलाता है।
ट्राईअम्फ एफ सी के अध्यक्ष सुषांत शर्मा ने बताया कि लवकेश शेरिया को प्रतिष्ठित संतोष ट्रॉफी के फाइनल राउंड के लिए राजस्थान राज्य की सीनियर फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। यह उपलब्धि उनके तकनीकी ज्ञान, नेतृत्व क्षमता और वरिष्ठ स्तर के फुटबॉल की गहरी समझ को दर्शाती है।
वर्तमान में लवकेश शेरिया एफसी ब्रदर्स यूनाइटेड, जयपुर में कोच के रूप में कार्यरत हैं। वे एनआईएस डिप्लोमा धारक एवं एएफसी बी लाइसेंस प्राप्त कोच हैं। ट्रायम्फ एफसी से लेकर संतोष ट्रॉफी के फाइनल राउंड में एक राज्य टीम का नेतृत्व करने तक की उनकी यात्रा आधुनिक फुटबॉल में शिक्षा, अनुभव और निरंतर परिश्रम के महत्व को उजागर करती है।
मंडी जिला के सुंदरनगर से ताल्लुक रखने वाले लवकेश शेरिया आज राज्य के युवा फुटबॉल खिलाड़ियों और उभरते कोचों के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं। उनकी सफलता को हिमाचल प्रदेश फुटबॉल के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि राज्य के कोच अब राष्ट्रीय मंच पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। राजस्थान टीम 21 जनवरी से शुरू होने वाले संतोष ट्रॉफी के फाइनल राउंड में अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जिसमें लवकेश शेरिया मुख्य कोच के रूप में टीम का नेतृत्व करेंगे।
ट्राईअम्फ एफ सी के अध्यक्ष सुषांत शर्मा ने लवकेश शेरिया को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि ट्रायम्फ एफसी से राष्ट्रीय मंच तक उनकी यह यात्रा क्लब और पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने संतोष ट्रॉफी के फाइनल राउंड में राजस्थान टीम के शानदार प्रदर्शन की कामना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

