home page

मंडी के चौंतड़ा का एक और खिलाड़ी खेलेगा नेशनल

 | 
मंडी के चौंतड़ा का एक और खिलाड़ी खेलेगा नेशनल


मंडी, 07 दिसंबर (हि.स.)। मंडी जिला के पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा का खिलाड़ी छात्र स्कूल नेशनल एथलेटिक्स मीट मे हिस्सा लेगा। स्थानीय विद्यालय का खिलाड़ी छात्र अरूण राष्ट्रीय एथलेटिक्स मीट में हिमाचल प्रदेश का 400 मीटर रेस में प्रतिनिधित्व करेगा। अरूण ने अंडर-17 छात्र वर्ग की एथलेटिक्स मीट में राज्य स्तर पर 400 मीटर की दौड़ 52 सैकेंड में पुरा कर सिल्वर मैडल हासिल कर अपने स्कूल व मंडी जिला का नाम रोशन किया था। राज्य स्तरीय एथलेटिक्स मीट नवंबर महीने के प्रथम सप्ताह में हमीरपुर में अयोजित हुई थी।

अरूण ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर राष्ट्रीय एथलेटिक्स मीट के लिए क्वालिफ़ाई किया था। अरूण नेशनल एथलेटिक्स मीट में हिस्सा लेने के पहले 8 दिसंबर 2025 से 10 दिसंबर 2025 तक नेशनल कोचिंग कैंप जिसका अयोजन राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में होगा। उसके बाद राष्ट्रीय स्तर नेशनल एथलेटिक्स मीट का अयोजन 13 दिसंबर 2025 से 17 दिसंबर 2025 लखनऊ उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाएगी।

बता दें कि अरूण ने बीते वर्ष खो - खो में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया करते हुए राष्ट्रीय स्कूली खेलों में अपना परचम लहराया था। इसके साथ उनकी इस उपलब्धि के लिए अरूण के अभिभावक, पाठशाला के प्रधानाचार्य वीरेंद्र पाल, डीपीई संतोष ठाकुर, पीईटी धर्म सिंह व राजेंद्र सिंह सहित स्कूल स्टाफ, स्कूल प्रबंधन समिति ने उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि अरूण अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर राष्ट्रीय स्तर हिमाचल प्रदेश के लिए मैडल लेकर आएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा