सिरमौर में 26 जनवरी को होगी विशेष ग्राम सभा बैठकें
| Jan 21, 2026, 17:50 IST
नाहन, 21 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि जिला सिरमौर की सभी ग्राम पंचायतों में 26 जनवरी को ‘‘मेरा गांव मेरी धरोहर’’ के आंकड़ों के सत्यापन के लिए विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त ने सहायक आयुक्त (विकास) तथा सभी खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वह अपने अधीनस्त समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन करवाना सुनिश्चित करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

