home page

शांता कुमार ने की धर्मशाला लाठीचार्ज की निंदा

 | 

शिमला, 05 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा बीते दिन वीरवार को विधानसभा के बाहर किया गया अत्यंत प्रभावशाली प्रदर्शन पूरे प्रदेश के लिए एक बड़ा संदेश है। उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल की वर्तमान कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर बुरी तरह विफल रही है और बरसात से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए कोई सार्थक योजना दिखाई नहीं दे रही।

शांता कुमार ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उन्हें इस बात का और अधिक दुख है कि जब पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी सबसे आगे है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक विकास हो रहा है, तब छोटे से हिमाचल प्रदेश में कमजोर और असफल सरकार होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि विश्व के 193 देशों में सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री भारत के नरेन्द्र मोदी हैं और राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा तथा प्रधानमंत्री मोदी का कोई विकल्प नहीं है।

धर्मशाला में विद्यार्थी परिषद के प्रदर्शन पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए शांता कुमार ने इसे जनतांत्रिक अधिकारों का दमन बताया।

उन्होंने धर्मशाला में हुए विशाल भाजपा प्रदर्शन की सफलता पर प्रदेश भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई दी तथा आगामी चुनावों के लिए अभी से तैयारी शुरू करने का आह्वान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला