home page

सरोआ हैंडलूम प्रोड्यूसर कंपनी से जुड़े बुनकरों के लिए 45 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

 | 
सरोआ हैंडलूम प्रोड्यूसर कंपनी से जुड़े बुनकरों के लिए 45 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन


मंडी, 19 जनवरी (हि.स.)। मंडी जिला के सरोआ हैंडलूम प्रोड्यूसर कंपनी से जुड़े बुनकरों के लिए बुनकर सेवा केंद्र, कुल्लू के माध्यम से केंद्र सरकार की समर्थ योजना के अंतर्गत 45 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन हेड ऑफ़ ऑफ़िस बुनकर सेवा केंद्र कुल्लू विनय कुमार के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति की ओर से परियोजना समन्वयक रीना ठाकुर ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र के बुनकरों को आधुनिक तकनीकों, डिज़ाइन विकास, गुणवत्ता सुधार तथा उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए दक्ष बनाना है।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बुनकरों को करघा संचालन, वस्त्र डिज़ाइन, फिनिशिंग, मार्केटिंग एवं उद्यमिता से संबंधित व्यावहारिक जानकारी प्रदान की जा रही है। बुनकर सेवा केंद्र, कुल्लू के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रशिक्षण से बुनकरों की आजीविका को सशक्त बनाने के साथ-साथ स्थानीय हथकरघा उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में मदद मिलेगी। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद प्रतिभागी बुनकर आत्मनिर्भर बनकर हैंडलूम प्रोड्यूसर कंपनी के माध्यम से अपने उत्पादों का बेहतर विपणन कर सकेंगे। इस अवसर पर सरोआ हैंडलूम से मुख्य कार्यकारी अधिकारी, निदेशक आबे राम, वीर सिंह,आशा, डिंपल और रोसी शामिल रहे ।

स्थानीय बुनकरों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से उनकी गुणवत्ता में सुधार आएगा। जिसके लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा