home page

सड़क धंसने से खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौत

 | 
सड़क धंसने से खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौत


शिमला, 27 जुलाई (हि.स.)। राजधानी शिमला से सटे सुन्नी में सड़क का एक हिस्सा धंसने से ट्रक खाई में गिर गया, जिससे चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता गुरचरण सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने ट्रक को चला रहा था, जबकि उसके आगे एक दूसरा ट्रक चल रहा था। इस ट्रक काे ड्राइवर नरेंद्र सिंह चला रहा था। हम दोनों बाघेरी सीमेंट प्लांट से बिथल में सीमेंट लोड करने जा रहे थे।

बीते शुक्रवार शाम करीब 5 बजे जब सुन्नी के खैरा गांव के पास पहुंचे तो नरेंद्र सिंह ने दूसरी गाड़ी को साइड देने के लिए अपना ट्रक को दूसरी तरफ घुमा दिया, लेकिन ट्रक का पिछला टायर कट गया। जिससे ट्रक कच्ची मिट्टी में चला गया। ट्रक के लोड के कारण सड़क का निचला हिस्सा ढह गया। इस कारण ट्रक नंबर एचपी 12डी-3855 और उसका चालक नरेंद्र सिंह सड़क से नीचे खाई में जा गिरे।

इस घटना में ट्रक चालक नरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला एफआईआर संख्या 38/24 यू/एस 281, 106(1) बीएनएस के तहत दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा / सुनील शुक्ला