आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक ने राज्यपाल से भेंट की
शिमला, 24 जुलाई (हि.स.)। भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक अनुपम किशोर ने आज यहां राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की। राज्यपाल ने भारतीय रिजर्व बैंक के 90 साल पूरे होने और राष्ट्र को समर्पित सेवाओं के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक बैंकिंग क्षेत्र के विकास और राष्ट्रीय उद्देश्यों की पूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे वित्तीय साक्षरता और समावेशी अभियान की भी प्रशंसा की।
इस औपचारिक भेंट के दौरान क्षेत्रीय निदेशक ने राज्यपाल से प्रदेश में बैंकिंग क्षेत्र में हो रही विकासात्मक गतिविधियों, वित्तीय साक्षरता और समावेश को लेकर चर्चा की। उन्होंने राज्यपाल को भारतीय रिजर्व बैंक के 90वें स्थापना दिवस से अवगत करवाते हुए कहा कि आरबीआई वित्तीय स्थिरता और आर्थिक तरक्की के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला / उज्जवल शर्मा