home page

2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध : डा सिकंदर

 | 
2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध : डा सिकंदर
2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध : डा सिकंदर


हमीरपुर, 12 मार्च (हि. स.)। राज्यसभा सांसद व भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री डॉक्टर सिकंदर ने मंगलवार को हमीरपुर में विकसित भारत संकल्प पत्र सुझाव अभियान की शुरुआत हमीरपुर जिला के मुख्यालय से की। विकसित भारत संकल्प पत्र सुझाव यात्रा के प्रदेश संयोजक डॉक्टर सिकंदर ने कहा कि इस अभियान में देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में वीडियो वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए कार्यों को जनता के सामने रखेंगे।

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है। इसी क्रम में सोमवार को बीजेपी के राज्यसभा सांसद डा सिकंदर ने हमीरपुर में लोकसभा चुनाव के लिए ''संकल्प पत्र सुझाव अभियान'' की शुरुआत की और ''विकसित भारत, मोदी की गारंटी'' रथ को हरी झंडी दिखाई।

सिकंदर ने कहा कि अपने सुझाव सब लोग सोशल मीडिया हैंडल में नमो ऐप, ट्विटर हैंडल, इंस्टाग्राम या फेसबुक के माध्यम से भेज सकते हैं और जो लोग इसमें सक्षम नहीं है वे लोग सुझाव पेटी में अपना सुझाव डाल सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि लोग 90909 02024 पर भी मिस कॉल करके जो लिंक आएगा उसमें अपना सुझाव सरकार को भेज सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन आपके द्वारा भेजें सुझाव को देखने के लिए एक टेक्निकल टीम बैठी है और उसको मॉनिटर कर रही है

इस उपलक्ष पर प्रदेश सचिव नरेंद्र अत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पिछले 10 वर्षों से आम जनमानस के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और यह बात भारतीय जनता पार्टी ने देश में नहीं विदेश पूरी दुनिया में साबित कर दी है। आज का विषय विकसित भारत संकल्प सुझाव पत्र का मुख्य कारण यही है कि भारतीय जनता पार्टी आम जनमानस से सुझाव लेकर 2047 तक जो राष्ट्र विकसित भारत बनाने का जो संकल्प है उसको पूरा करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/सुनील