home page

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल को माना अपना दूसरा घर : राजीव बिंदल

 | 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल को माना अपना दूसरा घर : राजीव बिंदल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल को माना अपना दूसरा घर : राजीव बिंदल






शिमला, 17 मार्च (हि.स.)। भाजपा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं। उन्होंने प्रदेश के विकास को तरजीह देते हुए बड़ी सौगातें दी हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने रविवार को एक बयान में कहा कि मोदी सरकार ने लाहौल-स्पीति जिले के समदो-काजा-ग्राम्फू खंड पैकेज-4 के लिए 518.90 करोड़ मंजूर किए हैं। यह मार्ग देश के दो महत्वपूर्ण मार्ग मनाली-लेह और हिंदुस्तान तिब्बत मार्ग को आपस में जोड़ता है।

उन्होंने कहा कि सड़क की हालत सुधरने से पर्यटन को पंख लगेंगे। गर्मियों में स्पीति घाटी सैलानियों की पहली पसंद रहती है। सैलानी शिमला-किन्नौर होते हुए काजा पहुंचते है और काजा से बाया कुंजम होते हुए पर्यटन नगरी मनाली में दस्तक देते हैं। उन्होंने कहा कि सामरिक महत्व के 209 किलोमीटर लंबे इस सड़क के महत्व को देखते हुए अब केंद्र सरकार ने इसे स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया है।

राजीव बिंदल ने कहा कि केंद्र सरकार की पहल से चीन सीमा से सटे जनजातीय जिला किन्नौर में संचार नेटवर्क को मजबूत हो रहा है। किन्नौर में बीएसएनएल ने 50 नए टावर लगाने का काम शुरू कर दिया है। अब इलाके में सिग्नल की समस्या नहीं रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल

/सुनील