home page

लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों में जीत दर्ज करेगी कांग्रेस : आजाद

 | 
लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों में जीत दर्ज करेगी कांग्रेस : आजाद
लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों में जीत दर्ज करेगी कांग्रेस : आजाद


लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों में जीत दर्ज करेगी कांग्रेस : आजाद


कुल्लू, 29 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के चार लोकसभा तथा छ विधान सभा के उप चुनावों में कांग्रेस पार्टी जीत दर्ज करेगी। भाजपा को सरकार बनाने के लिए 10 विधायकों की आवश्यकता है जबकि कांग्रेस के पास वर्तमान में छ विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाबजूद भी मात्र एक विधायक की आवश्यकता है। यह बात शुक्रवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष सेस राम आजाद ने पत्रकारों से कही।

आजाद ने कहा कांग्रेस की सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल सफलता पूर्वक पूरा करेगी। कांग्रेस ने जो अपने घोषणा पत्र में गारंटीयां देने का वायदा किया है उसे पूरा किया जाएगा।

आजाद ने कहा प्रदेश में आई आपदा के कारण गारंटियों को पूरा करने में थोड़ा विलंब हुआ है लेकिन सरकार इन्हें पूरा करने के लिए वचनबद्ध है।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष ने महिलाओं को 1500 रुपए की पेंशन दिए जाने का विरोध चुनाव आयोग के समक्ष किया है। इससे पता चलता है कि नेता प्रतिपक्ष प्रदेश की जनता की कितनी हितेशी है।

आजाद ने कहा कि भाजपा ने कंगना रनौत को मंडी से लोक सभा का प्रत्याशी बनाया है लेकिन रनौत बताए कि मंडी में आई प्राकृतिक आपदा के समय आर्थिक रूप से संपन्न होने के बाबजूद भी उन्होंने आर्थिक सहायता क्यों नहीं की। आजाद ने कहा प्रदेश भाजपा ने केंद्र के इशारे पर पूर्ण बहुमत की सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा है उसका ज़बाब प्रदेश की जनता।विधानसभा उपचनावों तथा लोकसभा चुनावों में देगी।

जिला अध्यक्ष ने कहा कि अप्रैल माह में पूरे जिला में संगठनात्मक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए तीन अप्रैल को जिला कांग्रेस कमेटी कुल्लू की जिला स्तरीय बैठक होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल

/सुनील