जनसंकल्प रैली में बोले डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री : कुचलने की कोशिश करोगे तो नेस्तनाबूद कर देंगे
मंडी, 11 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस सरकार के तीन साल के कार्यकाल पूरे होने पर मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में आयोजित जनसंकल्प रैली के अवसर पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री विरोधियों पर जम कर बरसे। उन्होंने भाजपा नेताओं के साथ-साथ इशारों-इशारों में पार्टी और सरकार के भीतर अपने विरोधियों को मुख्यमंत्री के सामने खरी-खरी सुना डाली। उन्होंने कहा कि साजिश करने वाले अफसर निपटाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी रात के अंधेरे में भाजपा के लोगों के घरों में हाजरी लगा रहे हैं, उन्हें रात के अंधेरे में ही निपटा दिया जाएगा। मुकेश अग्निहोत्री ने इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री को भी खरी-खरी सुना डाली। उन्होंने कहा कि ऐसे नहीं चलेगा दोनों हाथों से निपटा दो, वर्करों के काम करने हैं, ताकत से डंडा पकड़ेंगे तो काम चलेगा। उन्होंने कहा कि मुकेश संतुष्ट आदमी है किसी से नहीं डरता...कुचलने की कोशिश करेंगे तो नेश्तनाबूत कर देंगे। मुकेश ने आक्रामक तेवर अपनाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार जनता की सरकार है। वे सोचते हैं कि घर बैठे सत्ता में कायम हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम उस पार्टी के वारिस हैं जिसने हिमाचल बनाया है। कांग्रेस की बदौलत हिमाचल बना, नेहरू गांधी परिवार की वजह से हिमाचल बना है। अगर डाक्टर परमार ने होते तो हिमाचल न बनता। भाजपा के लोग तो महापंजाब की वकालत कर रहे थे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि तीन सालों में प्राकृतिक आपदा का प्रकोप रहा, सरकार ने हर संभव कोशिश कर लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश की। लेकिन खेद है कि भाजपा के नेता दिल्ली जाकर हिमाचल के हकों को रोकने की कोशश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने पंद्रह सौ करोड़ की घोषणा की, मगर आज तक एक पैसा नहीं आया। उन्होंने कहा कि हमने ओपीएस बहाल किया तो केंद्र सरकार ने 1600 करोड़ की राशि रोक दी।
ओपीएस पर बनाएंगे कानून: मुकेश
अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में ओपीएस लागू कर कर्मचारियों को उनका हक दिया है। कोई भी उनके इस अधिाकार को छीन न सके, इसलिए कानून बनाकर हिमाचल के कर्मचारियों को उनका अधिकार देना है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग दस गारंटियों का हिसाब मांग रहे हैं। उन्हें हर चीज का हिसाब देंगे, कर्ज में डूबी अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाए हैं। हमारी यादाशत नहीं गई सब याद है। मुख्यमंत्री की ओर इशारा करते हुए मुकेश ने कहा कि दो साल रह गए हैं जिनको कुर्सियां देनी है दे दो, जिनको क्या बनाना है बना दो, कार्यकर्ताओं के कार्य होने चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में चिटटा खत्म करने की कोशिश की जा रही है, नेता हो, अफसर या कर्मचारी चिट्टे में संलिप्त हुए तो नहीं बचेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ मोर्चा लगाने वालों को रगड़ कर रख देंगे। इस अवसर पर कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने अपने संबोधन में मुकेश को रैली का मैन आफ द मैच करार दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

