सिरमौर पुलिस ने की खनन माफिया की 39 गाडियाँ जब्त
नाहन, 21 जनवरी (हि.स.)। जिला सिरमौर ने अवैध खनन और मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान में 19 और 20 जनवरी को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 39 वाहनों को जब्त किया गया है जिनमें ट्रैक्टर, डम्पर और ट्राला शामिल हैं। ये वाहन खनन अधिनियम और मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में जब्त किए गए हैं।
जब्त किये गए वाहनों में 19 पोंटा साहेब पुलिस थाना में, 7 वाहननाहन पुलिस स्टेशन में, 3 वाहन माजरा पुलिस स्टेशन, एक वाहन राजगढ़ पुलिस स्टेशन, 4 वाहन पुरुवाला पुलिस स्टेशन, एक वाहन कालाअम्ब पुलिस स्टेशन, दो वाहन रेनुकाजी पुलिस स्टेशन, 2 वाहन पच्छाद पुलिस स्टेशन शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चिन्त सिंह नेगी ने बताया कि जिला सिरमौर पुलिस का खनन माफिया को सख्त संदेश है कि अवैध खनन और मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। खनन माफिया पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

