home page

घुमारवीं में होगा राज्य स्तरीय पेंशनर्स दिवस समारोह, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत

 | 
घुमारवीं में होगा राज्य स्तरीय पेंशनर्स दिवस समारोह, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत


मंडी, 14 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स ज्वाइंट फ्रंट द्वारा 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस के उपलक्ष पर राज्य स्तरीय समारोह घुमारवीं में मनाया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। जबकि तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

राज्य मीडिया प्रभारी कुलदीप गुलेरिया ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि फ्रंट के राज्य अध्यक्ष आत्माराम शर्मा, संयोजक हरीश शर्मा जो की मंडी जिला पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान भी है की सक्रिय भूमिका ने विभिन्न संगठनों को एक मंच पर लाकर उनकी आवाज को मजबूत किया है तथा फ्रंट पेंशनर्स के अधिकारों, एकजुटता और संवाद का सशक्त मंच बनने जा रहा है और पुरानी पेंशन व्यवस्था को बनाए रखना, लंबित वित्तीय मामलों के निपटारे, समय से भुगतान और पेंशनर्स के सम्मान जनक जीवन से जुड़े मुद्दों पर निखर कर संघर्ष कर रहा है।

उन्होंने कहा कि पेंशनर्स संगठनों ने इस समारोह को ऐतिहासिक बनाने की पूर्ण तैयारी कर ली है यह आयोजन केवल अभिनंदन तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि संवैधानिक, नैतिक और वैधानिक अधिकारों को मुख्य रूप से उठाने का प्रभावी मंच बनेगा। पेंशनर्स समुदाय को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री पेंशनर्स दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में ज्वाइंट फ्रंट से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर ठोस निर्णायक घोषणाएं कर सकते हैं जिससे लाखों पेंशनर्स को राहत मिलेगी यह समारोह संघर्ष से संवाद और मांग से निर्णय की दिशा में एक अहम कदम के रूप में देखा जा रहा है ज्वाइंट फ्रंट ने इस दिवस पर सभी पेंशनर्स संगठनों से अपील की है कि वह राज्य स्तरीय समारोह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर एकजुटता का संदेश दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा