home page

नशा व चिट्टे के विरुद्ध चौंतड़ा की 22 पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन

 | 
नशा व चिट्टे के विरुद्ध चौंतड़ा की 22 पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन


मंडी, 21 जनवरी (हि.स.)। नशा मुक्त समाज की दिशा में सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत मंडी जिला के विकास खंड चौंतड़ा की 22 पंचायतों में नशे व विशेष रूप से चिट्टे के दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। इन ग्राम सभाओं के माध्यम से ग्रामीणों को नशे से दूर रहने, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने तथा सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का संदेश दिया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी चौंतड़ा अनुभव तनवर ने बताया कि प्रदेश सरकार तथा उपायुक्त महोदय, जिला मंडी के निर्देशानुसार दिनांक 21 व 22 जनवरी को नशा एवं चिट्टे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत 21 जनवरी को चौंतड़ा विकास खण्ड की 22 पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस सामाजिक बुराई के प्रति जागरूक किया जा सके।

उन्होंने बताया कि आयोजित ग्राम सभाओं में पंचायत प्रतिनिधियों, महिला मंडलों, युवक मंडलों, स्वयं सहायता समूहों एवं ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभाओं के दौरान वक्ताओं ने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुक्सान पहुंचाता है, बल्कि परिवार और समाज की सामाजिक व आर्थिक संरचना को भी कमजोर करता है। विशेष रूप से चिट्टे जैसी घातक नशीली वस्तुओं से युवाओं को दूर रखने पर जोर दिया गया। खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि जिन पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया, उनमें एहजु, कोलंग, बाग, भड़याड़ा, कुठेड़ा, बदेहड़, चौंतड़ा, दलेड़, धार, ढेलू, लांगणा, मैनभरोला, गोलवां, कथोण, खददर, भड़याड़ा बुहला, गलू, पीहड़ बेढ़लू, पीपली, रोपड़ी, सगनेहड़ व सिम्स शामिल हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि विकास खंड की शेष बची पंचायतों में भी 22 जनवरी को इसी अभियान के तहत ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाना तय है।

उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे नशा मुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं तथा युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा