home page

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना से मिल रहा कारीगरों और शिल्पकारों को सम्मान : कश्यप

 | 

नाहन, 16 मई (हि.स.)। भाजपा के शिमला संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी सुरेश कश्यप आज नाहन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने समझाया कि प्रधानमंत्री का तीसरी बार जीतना देश के विकास और प्रगति के लिए क्यों महत्वपूर्ण है।

शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज नई ऊंचाईयों को छू रहा है जिससे आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को नई पहचान मिली है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में ऐसी कई स्कीमों की शुरूआत की जिसका फायदा गरीब वर्गों को हो रहा है। जहां लोगों को सब्सिडी या फिर आर्थिक लाभ दिए जा रहें हैं। इसी क्रम में एक योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ जितेंद्र/सुनील