home page

होली पर्व पर पांवटा साहिब में निकला भव्य नगर कीर्तन

 | 

नाहन, 24 मार्च (हि.स.)। गुरु भूमि पांवटा साहिब में होली मेला पर्व की खुशी में रविवार को पांवटा में भव्य नगर-कीर्तन निकाला गया जिसमें भारी संख्या में गुरु भक्तों ने भाग लिया। दोपहर डेढ़ बजे पांवटा गुरुद्वारा परिसर से नगर-कीर्तन शुरू हुआ। इस दौरान गतका दल टीम ने रणकौशल दिखा कर खूब मनोरंजन किया।

रंगीन पोशाकों में सजे शैक्षणिक संस्थानों के बच्चे, बैंड टीमें एवं पंच प्यारे काफी आकर्षक लग रहे थे। गुरुद्वारा परिसर से गीता भवन, मुख्य बाजार, वाई प्वाइंट से बद्रीपुर तक नगर-कीर्तन निकला। देर शाम को नगर-कीर्तन वापस पांवटा पहुंचेगा।

गुरु भूमि 24 मार्च से 3 अप्रैल तक होली मेला उत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से नगर-कीर्तन, खुला दीवान, रागी-ठाड़ी जत्थे एवं कवि दरबार सजेंगे।

प्रबंधन कमेटी गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के उपप्रधान हरभजन सिंह, प्रबंधक कुलवंत चौधरी, अवतार सिंह तारी, ओंकार सिंह, हरप्रीत सिंह, जसवीर सिंह साहनी, सिमरत सिंह, तपेंद्र सिंह, करतार सिंह, तेजपाल सिंह, कर्मवीर सिंह व अवनीत सिंह ने नगर-कीर्तन में भाग लिया। बाहरी राज्यों व स्थानीय संगतों ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी का गुणगान किया।

सजाई संवारी गई सुंदर पालकी, झलकियां पंच प्यारे के रुप में आकर्षक लग रहे थे। श्रद्धालु महिलाएं एवं कन्याएं नगर-कीर्तन के आगे चल कर मार्ग साफ करते हुए चलती रहीं।

श्रद्धालुओं की सेवा को लगे स्टाल

पांवटा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रबंधक कुलवंत सिंह चौधरी ने कहा कि पांवटा पहुंच रहे श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कतें नहीं होगी। इसके लिए गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी विशेष ध्यान रख रही है। साध संगतों ने गुरु गोविंद सिंह जी समेत सिख गुरुओं का गुणगान किया। नगर-कीर्तन के दौरान पांवटा से बद्रीपुर चौक तक कई स्थलों पर सेवा के लिए फ्री स्टाल लगाए गए। इनमें नगर-कीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं को चाय, दूध, पानी, खीर, ठंडा, मिठाई एवं फलों का वितरण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ जितेंद्र /सुनील