home page

सिरमौर में लहसुन की फसल मे बीमारी लगने से किसान हुए चिंतित

 | 

नाहन, 17 मार्च (हि.स.)। सिरमौर जिला को एक प्रमुख लहसुन उत्पादक जिला के रूप में जाना जाता है। यहां पर लहसुन को एक प्रमुख नकदी फसल भी माना जाता है। जिला के नोहरा धार व अन्य कई क्षेत्रों में लहसुन पर बीमारी लगने लगी है व इसमें पीलापन आने लगा है इससे किसान चिंतित हैं। किसानो नें बताया की हमने बीमारी की रोकथाम के कई दवाओं का छिड़काव किया है फिर भी बीमारी रुकने के नाम नहीं ले रही है। किसानौ नें समय समय पर निदाई गुडाई एवं सिचाई की बड़ी मेहनत की है

किसानो की माँग है की कृषि विशेषज्ञय द्वारा क्षेत्र में कृषि जागरूक केम्प लगाया जाए ताकि बीमारी के संदर्भ में पूरी जानकारी मिल सके व उपचार हेतु दवाइयां की जानकारी व मिट्टी की भी जांच हो सके ताकी भविष्य में अन्य फसलों को बीमारी उत्पन्न न हो सके

किसान विजय कुमार ने बताया कि लहसुन इलाके में किसानो की एक प्रमुख नकदी फसलों में से एक है लेकिन सिंचाई इत्यादि करने व रोपाई करने के बावजूद भी इसमें कोई बीमारी लग गयी है जिसके चलते फसल पीली होने लगी है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि कृषि विभाग यहां पर आकर फसल का निरीक्षण करें ताकि फसल बचाई जा सके। वो लोग अनेक दवाओं का छिड़काव भी कर रहे हैं लेकिन कोई लाभ नहीं हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ जितेंद्र/सुनील