home page

पोंटा क्षेत्र में स्ट्राबेरी की फसल को एक करोड़ 30 लाख का नुकसान

 | 

नाहन, 22 मार्च (हि.स.)। सिरमौर जिला के मैदानी क्षेत्रों को विभिन्न प्रकार के फल उत्पादन के लिए जाना जाता है और यहां पर इस स्ट्राबेरी खासकर पोंटा क्षेत्र में व्यवसायिक तौर पर लगाई जाती है। इसके इलावा आम, किन्नू सहित लीची का भी बहुत उत्पादन होता है। लेकिन मार्च के पहले सप्ताह में अचानक से पोंटा विकास खंड के पुरु वाला, मिश्रा वाला आदि में भरी ओलावृष्टि ,बारिश होने से इन फसलों को नुकसान हुआ है खासकर स्ट्राबेरी को बहुत नुकसान पहुंचा है।

बागवानी विभाग ने नुकसान का आंकलन किया है जिसके अनुसार स्ट्राबेरी की फसल को 1 करोड़ 30 लाख का नुकसान हुआ है और इससे 150 बागवान परिवार प्रभावित हुए हैं। इसके इलावा आम, किन्नू, लीची को भी नुकसान पहुंचा है।

उप निदेशक बागवानी डॉ संतोष बक्शी ने बताया कि मौसम में हुए परिवर्तन से पोंटा क्षेत्र में बागवानों को काफी नुकसान पहुंचा है व् नुकसान का आंकलन किया गया है।

डॉ संतोष बक्शी ने बताया कि मार्च में हुई ओलावृष्टि से स्ट्राबेरी की फसल को बहुत नुकसान पहुंचा है व पुरु वाला, मिश्रा वाला, धौलाकुआं आदि में अधिक नुकसान पहुंचा है। इसके इलावा किन्नू,आम व लीची को भी नुकसान हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/ जितेंद्र/सुनील